लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार में 59.45 फीसदी वोटिंग हुई। इस चरण में बिहार के पांच संसदीय क्षेत्र पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, बांका और भागलपुर के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।
बांका जिले के नक्सल प्रभावित कटोरिया और बेलहर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय चार बजे तक था। बाकी जगहों पर मतदान शाम छह बजे तक हुआ।
2019 की तुलना में इस बार मतदान 3.47 प्रतिशत कम हुआ है। पिछली बार इन जगहों पर 62.92 प्रतिशत वोट पड़े थे।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने बताया कि सर्वाधिक मतदान कटिहार में हुआ। यहां 63.76 प्रतिशत वोटर मतदान में शामिल हुए।
किशनगंज में 62.84 प्रतिशत, पूर्णिया में 63.08, बांका में 54.48और भागलपुर में सबसे कम 53.5 प्रतिशत वोट पड़े।
विकास के मुद्दे को लेकर किशनगंज संसदीय क्षेत्र के अमौर, भागलपुर के गोपालपुर और बांका के सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्रों के 11 मतदान केंद्रों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। दूसरे चरण में 50 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 47 पुरुष एवं 3 महिलाएं हैं।
एडीजी जेएस गंगवार ने पुलिस मुख्यालय की ओर से की गई तैयारियों को साझा किया। इस मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष भी मौजूद रहेे।