लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण 7 मई को है। इस चरण में बिहार की पांच सीट मधेपुरा, अररिया, खगड़िया, सुपौल एवं झंझारपुर संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। पांच मई की शाम छह बजे इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार थम जाएगा।
पहले और दूसरे चरण में जमुई, गया, नवादा, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो चुका है।
तीसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवार --
मधेपुरा : दिनेश चंद्र यादव (जदयू), कुमार चंद्रदीप (आरजेडी)
अररिया : प्रदीप कुमार सिंह (बीजेपी), शाहनवाज आलम (आरजेडी)
खगड़िया : संजय कुमार (सीपीआईएम), राजेश वर्मा (लोजपा आर)
सुपौल : दिलेश्वर कामत (जदयू), चंद्रहास चौपाल (आरजेडी)
झंझारपुर : सुमन कुमार महासेठ (वीआईपी), रामप्रीत मंडल (जदयू)