मुख्य समाचार

बिहार थर्ड फेज में 60 % वोटिंग, 2019 से 1.22 % कम पड़े मत    

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार में 60 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस चरण में बिहार के पांच संसदीय क्षेत्र अररिया, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया एवं झंझारपुर के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। 

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत महिषी एवं खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर, अलौली और बेलदौर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय चार बजे तक था। बाकी जगहों पर मतदान शाम छह बजे तक हुआ।   

2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान 1.22 प्रतिशत कम हुआ है। पिछली बार इन जगहों पर 61.22 प्रतिशत वोट पड़े थे। 

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने बताया कि सर्वाधिक मतदान अररिया में हुआ। यहां 62.80 प्रतिशत वोटरों ने उत्साह दिखाया। 

सुपौल में 62.40 प्रतिशत, मधेपुरा में 61, खगड़िया में 58.20 और झंझारपुर में 55.50 प्रतिशत वोट पड़े। 

विकास के मुद्दों को लेकर खगड़िया संसदीय क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर और बेलदौर विधानसभा क्षेत्रों के नौ मतदान केंद्रों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। 

तीसरे चरण में 54 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 51 पुरुष और 3 महिलाएं हैं। 

एडीजी जेएस गंगवार ने पुलिस मुख्यालय की ओर से की गई तैयारियों को बताया। 
 


संबंधित खबरें