लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण (सातवां) का मतदान एक जून को है। इस चरण में बिहार की पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, जहानाबाद, सासाराम और काराकाट सीटों के लिए मतदान होगा। अंतिम चरण में 134 प्रत्याशी हैं। नालंदा से सबसे अधिक 29 उम्मीदवार हैं।
एक जून को अगिआंव विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव भी है।
अंतिम चरण के प्रमुख प्रत्याशी --
पटना साहिब : रवि शंकर प्रसाद (बीजेपी), अंशुल अविजित (कांग्रेस)
पाटलिपुत्र : मीसा भारती (आरजेडी), राम कृपाल यादव (बीजेपी)
नालंदा : कौशलेंद्र कुमार (जदयू), संदीप सौरभ (सीपीआईएमएल)
आरा : आरके सिंह (बीजेपी), सुदामा प्रसाद (सीपीआईएमएल)
बक्सर : मिथिलेश तिवारी (बीजेपी), सुधाकर सिंह (आरजेडी), ददन यादव (निर्दलीय)
जहानाबाद : चंदेश्वर प्रसाद (जदयू), सुरेंद्र यादव (आरजेडी)
काराकाट : उपेंद्र कुशवाहा (राष्ट्रीय लोक मोर्चा), राजा राम सिंह (सीपीआईएमएल), पवन सिंह (निर्दलीय)
सासाराम : मनोज कुमार (कांग्रेस), शिवेश कुमार (बीजेपी)