केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर से पटना में कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने शिष्टाचार मुलाकात की। कृषि सचिव ने बिहार में किसानों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने किसान मेला का आयोजन, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मिट्टी जांच, आलू भंडारण और फसलों को कीट से बचाव विषयों पर चर्चा की। इस दौरान कृषि निदेशक मुकेश कुमार लाल और निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार भी मौजूद रहे।