मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बिहार केे लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में तैनात स्थानिक आयुक्त को निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश सरकार से समन्वय बनाकर हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करें। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।