पटना हाईकोर्ट और गृह विभाग के समन्वय से तीन नये आपराधिक कानून पर पटना में दो दिवसीय कार्यशाला (27 एवं 28 जुलाई) का शुभारंभ हुआ। ज्ञान भवन में हो रही कार्यशाला में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध विधिवेत्ता भाग ले रहे हैं।
कार्यशाला का शुभारंभ पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के. विनोद चंद्रन ने किया। इस मौके पर जस्टिस आशुतोष कुमार, महाधिवक्ता पीके शाही; कोलकाता हाईकोर्ट की जस्टिस जॉयमाल्या बागची, डीजीपी आरएस भट्टी, विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद और गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।
कार्यशाला में राज्य के सभी जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, लोक अभियोजक एवं जिला अभियोजन पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।