मुख्य समाचार

बिहार के 534 प्रखंडों के लिए पशु चिकित्सा वाहन रवाना      

पशुपालकों की सुविधा के लिए राज्य के प्रत्येक प्रखंड में एक मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन की व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग से 534 वाहनों को रवाना किया। पशुओं के इलाज के लिए कॉल सेंटर का शुभारंभ और पशुपालक एप्प का भी लोकार्पण किया। 

मुख्यालय स्तर पर बने कॉल सेंटर में चार पशु चिकित्सक और बारह एग्जिक्यूटिव की तैनाती की गई है। कॉल सेंटर के टॉल फ्री नंबर 1962 पर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पशुपालक संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन के माध्यम से पशुपालकों के घर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

कॉल सेंटर में टेलिमेडिसीन की भी व्यवस्था है। मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन जीपीएस सुविधा से युक्त है। इसमें पशु रोगों की पहचान, पशु चिकित्सा, आवश्यक दवाएं एवं कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा है। पशु चिकित्सा वाहन में एक पशु चिकित्सक, एक सहायक और एक चालक की व्यवस्था है। वाहनों का परिचालन प्रत्येक दिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

इस अवसर पर केंद्रीय पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, पशुपालन मंत्रालय में संयुक्त सचिव सरिता चौहान, उपायुक्त डॉ सुरेंद्र पाल, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन. विजयलक्ष्मी, पशुपालन निदेशक नवदीप शुक्ला समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। 


संबंधित खबरें