मुख्य समाचार

Bihar News : गंगा के बढ़ते जलस्तर का सीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना और वैशाली जिलों में गंगा के बढ़ते जलस्तर का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने जल संसाधन विभाग को लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। 

सीएम ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार पूरी सहायता उपलब्ध कराएं। एसओपी के अनुसार सभी जिलों एवं संबद्ध विभागों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं। 

नाव परिचालन, पॉलिथिन शीट्स, राहत सामग्री, दवा, पशुचारा, आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, सूखा राशन एवं जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के संबंध में पूरी व्यवस्था रखें ताकि लोगों को तुरंत राहत मिल सके।  हवाई सर्वेक्षण में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सांसद संजय कुमार झा एवं वरिष्ठ अधिकारी थे। 
 


संबंधित खबरें