पटना सिटी में बने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भवन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। साथ ही सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के अंतर्गत 87 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भवन निर्माण के लिए 408.75 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के मेकेनिकल एवं टेक्निकल वर्कशॉप जाकर कार्य पद्धति की जानकारी शिक्षक एवं छात्रों से ली। मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, राज्य सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी और जयंत राज एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री ने अशोक राजपथ कार्यक्रम स्थल से जेपी गंगा पथ के कृष्णा घाट और गायघाट कार्यक्रम स्थल से जेपी गंगा पथ के गायघाट अप रैंप का लोकार्पण किया। इससे अशोक राजपथ पर जाम में कमी आयेगी।