पटना जिला प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा पर नाव के परिचालन पर रोक लगा दी है। 14 नवंबर और 15 नवंबर को गंगा समेत सभी नदियों में निजी नाव के परिचालन पर रोक रहेगी।
पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है। इस अवसर पर गंगा एवं अन्य नदियों के घाटों पर स्नान करने के लिए एक-दो दिन पहले से ही लोग आने लगते हैं। इस कारण काफी भीड़ हो जाती है। किसी तरह की आपदा से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को सजग रहने का निर्देश दिया गया है।