चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा से संबंधित खबरों को पूर्णतः तथ्यहीन एवं निराधार बताया है। आयोग ने कहा है कि समाचार पत्र एवं अन्य माध्यमों में यह भ्रामक खबर प्रकाशित की जा रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा सितंबर माह के प्रारंभ में संभावित है और चुनाव तीन चरणों में कराने की योजना बन रही है।
यह खबर पूरी तरह तथ्यहीन एवं निराधार है। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने अब तक किसी तरह की अधिसूचना जारी नहीं की है और न ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है।
निर्वाचन से जुड़ी तैयारियां आयोग की एक नियमित प्रक्रिया का अंग है। इसका यह अर्थ नहीं है कि चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है। किसी भी निर्वाचन कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा का अधिकार भारत निर्वाचन आयोग में निहित है। इस संबंध में प्रेस नोट जारी कर निर्वाचन की सूचना सार्वजनिक की जाती है।