पटना तारामंडल में 3डी शो 10 अप्रैल से शुरू हो रहा है। दर्शकों के लिए शो सहित एस्ट्रोनोमी एंड स्पेस गैलरी भ्रमण का समय सुबह 11 बजे, दोपहर 12 बजे, अपराह्न एक बजे, 2.20 बजे, 3.20 बजे, 4.20 बजे, 5.20 बजे एवं संध्या 6.20 बजे होगा।
ऑन लाइन टिकट के लिए dstbihar.softelsolutions.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
तारामंडल शो के व्यवस्थित संचालन के लिए पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में बैठक हुई। आयुक्त ने तारामंडल के परियोजना निदेशक को निर्देश दिया कि शो के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं हो। पार्किंग की समुचित व्यवस्था रहे।
वाहन से आने वाले दर्शकों का प्रवेश बुद्ध मार्ग की ओर से तारामंडल में होगा। पैदल आने वाले दर्शक न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के बगल से प्रवेश करेंगे।
प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग रहे। इसके लिए सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति जरूरी है। दर्शकों के लिए गेट पर हेल्पडेस्क की स्थापना की जाए।