पटना के गर्दनीबाग में बन रहे बापू टावर के माध्यम से नई पीढ़ी को महात्मा गांधी की जीवनी, उनके विचार और आदर्शों को जानने का मौका मिलेगा। टावर का पूरा निर्माण दो माह में हो जायेगा।
निर्माणाधीन बापू टावर के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि से कहा कि बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं, उनके विचार, स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका, बिहार से लगाव और आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित करें।
जो भी चीज प्रदर्शित की जा रही है, उसके बारे में हिंदी और अंग्रेजी में लिखें ताकि दर्शक अच्छे से समझ सकें। मुख्यमंत्री ने ओरियेंटेशन हॉल में बने थियेटर में गांधी जी की जीवन यात्रा से जुड़ी फिल्म भी देखी।