मुख्य समाचार

शांभवी बनीं मिस यूनिवर्स बिहार 2025 

मिस यूनिवर्स इंडिया में मधुबनी की डॉक्टर शांभवी झा (डेंटिस्ट) बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। विश्व के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स में स्थानीय प्रतिभा को मौका देने के लिए राज्य स्तर पर स्टेट ऑडिशन का आयोजन किया गया।

पटना के निफ्ट परिसर में आयोजित ऑडिशन में डॉक्टर शांभवी झा ने मिस यूनिवर्स बिहार का खिताब अपने नाम किया। बेगूसराय की दिव्यांशी साची फर्स्ट रनर अप और पटना की रुपाली भूषण सेकेंड रनर अप रहीं।  

मिस यूनिवर्स बिहार की स्टेट डायरेक्टर नीतू कुमारी ने बताया कि यह विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता से ही सुष्मिता सेन (1994) और लारा दत्त (2000) मिस यूनिवर्स बनीं। इन महिलाओं ने सुंदरता के प्रतिनिधित्व के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनायी है।

पटना ऑडिशन के दौरान जूरी में मिस यूनिवर्स इंडिया के निखिल आनंद, मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा, मिस यूनिवर्स बिहार 2024 काजल चौधरी, मिस यूनिवर्स इंडिया के निदेशक अमजद खान शामिल रहे। एमिनो पेट केयर दो वर्षों से बिहार में इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है।


संबंधित खबरें