मुख्य समाचार

वनबंधु परिषद के कार्यक्रम में मनोज मुंतशिर

वनबंधु परिषद (पटना चैप्टर) के 11 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम एकल की एक शाम देश के नाम में फिल्म गीतकार मनोज मुंतशिर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पटना के बापू सभागार में किया गया है। सा रे गा मा पा फेम इशिता विश्वकर्मा भी अपने गानों से पटनावासियों को मंत्रमुग्ध करेंगी।

वनबंधु परिषद अपने एकल अभियान से बिहार के सुदूर क्षेत्र में 5700 एवं देश में एक लाख से अधिक एकल विद्यालयों का संचालन करता है। एक स्कूल में लगभग 30 बच्चों पर उसी गांव के एक शिक्षित युवक या युवती को शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाता है। बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित एवं नैतिकता की शिक्षा दी जाती है। 

सभी विद्यालय बिना किसी सरकारी सहयोग के संचालित होते हैं। अभियान के तहत शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करने, ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने, भारतीय अध्यात्म एवं संस्कृति से परिचित कराने का कार्य किया जाता है। 
 


संबंधित खबरें