पटना के एसके मेमोरियल हॉल में 5 अक्टूबर से दशहरा महोत्सव शुरू हो रहा है। महोत्सव का आयोजन श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति और कला,संस्कृति एवं युवा विभाग ने किया है। कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी सीएम विजय सिन्हा करेंगे।
दो दिवसीय दशहरा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ देश के मशहूर कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। प्रतिदिन शाम 6.30 बजे से रात 9.30 बजे तक कार्यक्रम होगा।
5 अक्टूबर को बॉलीवुड गायक विनोद राठौड़, गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ और कॉमेडियन एहसान कुरैशी का कार्यक्रम है। 6 अक्टूबर को हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा और यूफोरिया बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे।
दशहरा महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने कहा कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं। बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। जिला एवं पुलिस प्रशासन को भीड़ प्रबंधन एवं विधि-व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।