पटना के ज्ञान भवन में दो दिवसीय ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल जी महाराज, उद्योग सह पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा भी मौजूद रहे।
बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर का आयोजन किया गया है। इस दौरान बिहार के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के साथ पर्यटन उद्योग को बढ़ाने की संभावनाओं पर मंथन होगा। इस आयोजन में पर्यटन मंत्रालय, 17 राज्य, पड़ोसी देश नेपाल और भूटान की भी सहभागिता है।