मुख्य समाचार

वाल्मीकि नगर में अतिथि गृह का लोकार्पण

पश्चिम चंपारण जिला के वाल्मीकि नगर में सभागार और अतिथि गृह का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। उन्होंने परिसर में स्थापित महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वाल्मीकि सभागार एवं अतिथिगृह का मेंटेनेंस ठीक ढंग से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण काफी अच्छे तरीके से हुआ है। यहां आनेवाले पर्यटकों को रहने में सुविधा होगी। 

वाल्मीकि सभागार और अतिथि गृह के निर्माण में विशेष योगदान देनेवाले पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय, बगहा की एसडीओ अनुपमा सिंह समेत कई अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। 

वाल्मीकि नगर कुछ वर्षों से पर्यटकों के लिए हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है। पर्यटकों की सुविधा के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त चार अतिथि गृह का निर्माण कराया गया है। भवनों का निर्माण भूकंप जोन चार और ग्रीन बिल्डिंग के मानकों के अनुसार हुआ है। 

इनमें एक अतिविशिष्ट कमरा, पांच सुईट रूम, 27 सुपर डिलक्स, 30 डिलक्स और 25 सामान्य कमरे हैं। प्रत्येक अतिथि गृह में एक भोजनालय भी है। परिसर में वाटर और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन और जेनरेटर रूम भी हैं।
 


संबंधित खबरें