चुनाव आयोग ने गौरव मंगला को छपरा के एसपी पद से हटा दिया है। उनका स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय किया गया है। मुजफ्फरपुर के रेल एसपी कुमार आशीष छपरा के नये एसपी बनाये गये हैं। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
छपरा संसदीय क्षेत्र में 21 मई को हुई चुनावी हिंसा पर आयोग ने यह कार्रवाई की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए छपरा में इंटरनेट सेवा 25 मई तक बंद थी।
चुनावी हिंसा मामले में छपरा के थाना प्रभारी और दो सुरक्षाकर्मियों पर भी कार्रवाई हो चुकी है।