पटना जिला प्रशासन के अंतर्गत कार्यरत 273 कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। स्थानांतरित कर्मी तीन वर्ष या उससे अधिक समय से कोषागार, अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में पदस्थापित हैं।
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की स्थानांतरण एवं पदस्थापन नीति के तहत 273 कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। इनमें 34 सहायक प्रशासी पदाधिकारी, 17 प्रधान लिपिक, 197 लिपिक, 15 राजस्व कर्मचारी एवं 10 पंचायत सचिव हैं।