मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में धान के अनुमानित उत्पादन के अनुसार धान खरीद का जिलावार लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि धान खरीद में गड़बड़ी करनेवालों पर नजर रखें। खरीद का काम और बेहतर ढंग से होना चाहिए ताकि किसानों को परेशानी नहीं हो।
मुख्यमंत्री खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीद को लेकर समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पहले चरण में राज्य के 19 जिलों में धान की खरीद एक नवंबर से शुरू हो गई है। शेष जिलों में 15 नवंबर से खरीद शुरू होगी।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ एन.सरवन कुमार ने बताया कि इस बार सामान्य ग्रेड के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल है। धान खरीद की अवधि एक नवंबर 2024 से 15 फरवरी 2025 तक है।
इस वर्ष धान खरीद का लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन है। राज्य में उसना चावल मिलों की संख्या बढ़कर 360 हो गई है। बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार एवं मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा भी मौजूद रहे।