बिहार में इस वर्ष जून से सितंबर के दौरान सामान्य बारिश की संभावना है। बिहार मौसम सेवा केंद्र ने पूर्वानुमान में कहा है कि जून में सामान्य से कम और जुलाई, अगस्त एवं सितंबर में सामान्य बारिश की संभावना है।
राज्य में संभावित सुखाड़ एवं बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा के दौरान विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के एसीएस प्रत्यय अमृत ने यह जानकारी दी। विकास आयुक्त ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मई के अंत तक सुखाड़ एवं बाढ़ से निपटने की तैयारी कर लें। फसल क्षति की स्थिति में किसानों को समय पर सहायता मिल जानी चाहिए। मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह सतर्क रहना है। सभी लोग तत्परता से रहेंगे तो आपदा की स्थिति में लोगों को राहत मिलेगी।
सीएम ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिवों से कहा कि वे जिलों में बैठक कर उस आधार पर काम शुरू करें। जून के पहले सप्ताह तक अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति एवं समस्याओं का बेहतर ढंग से आकलन कर लें।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। राज्य सरकार बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति में प्रभावितों की हरसंभव मदद करती है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी संबद्ध विभाग और अधिकारी सतर्क रहें। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम, संबंधित विभागों के मंत्री एवं सचिव मौजूद रहे।