मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की कड़ी में मोंगिनिस भी शामिल हो गया है। बेकरी सामान निर्माण से जुड़ी देश की प्रतिष्ठित कंपनी मोंगिनिस ने अपने उत्पादों की खरीद पर दस प्रतिशत छूट देेेने का निर्णय लिया है। पटना जिले में मोंगिनिस के 37 शॉप हैं।
पटना के सिनेमा हॉल संचालकों ने भी एक और दो जून को मूवी टिकट पर 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।
एक जून को पटना के सभी मोंगिनिस शॉप में दस प्रतिशत की छूट दी जायेगी। कोई भी मतदाता एक जून को मतदान करने के बाद किसी भी मोंगिनिस शॉप में अपनी ऊंगली पर लगी स्याही दिखाएंगे, तो उन्हें केक एवं बेकरी सामान की खरीद पर छूट मिल जाएगी।