मुख्य समाचार

पटना में डिब्बर इंटरनेशनल प्री स्कूल की शाखा

उत्तरी यूरोप के सबसे बड़े प्रारंभिक शिक्षा समूह डिब्बर इंटरनेशनल ने पटना में अपनी नई शाखा खोली है। यह भारत में डिब्बर की 12वीं शाखा है। पटना के अटल पथ के समीप न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में प्री स्कूल का उद्घाटन बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड के एमडी शीर्षत कपिल आशोक ने किया।

इस मौके पर डिब्बर स्कूल इंडिया के सीईओ मार्विन डिसूजा भी मौजूद रहे। 

डिब्बर पटना छह साल तक के बच्चों को प्रीस्कूल कार्यक्रम प्रदान करेगा। 6000 वर्ग फीट में फैले स्कूल परिसर को आउटडोर खेल क्षेत्र और विस्तृत कक्षाओं के साथ डिजाइन किया गया है। 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभिभावक www.dibber.in या मोबाइल नंबर 6206778021 पर संपर्क कर सकते हैं। 


संबंधित खबरें