बैग निर्माण से जुड़ी हाई स्पिरिट कंपनी की फतुहा में नई यूनिट का शुभारंभ उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया। यह यूनिट POLICE, DISNEY और FirstCry जैसे ब्रांडों के लिए बैग का निर्माण कर रही है। इस मौके पर हाई स्पिरिट के प्रमुख आदिश जैन और उद्योग निदेशक निखिल धनराज निप्पनीकर भी मौजूद रहे।
फिलहाल इस यूनिट में 120 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। विस्तार के बाद कर्मियों की संख्या 550 तक पहुंच जाएगी। हाई स्पिरिट बिहार में अपनी सभी यूनिट में छह हजार से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है।
उद्योग मंत्री ने औद्योगिक विकास को गति देने और रोजगार सृजन के लिए हाई स्पिरिट के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस यूनिट की स्थापना बिहार के औद्योगिक केंद्र के रूप में बढ़ती संभावना का प्रमाण है। हाई स्पिरिट का निवेश और रोजगार सृजन के प्रति प्रतिबद्धता आत्मनिर्भर बिहार के सपने के अनुरूप है।