राजधानी के सगुना मोड़ स्थित किआ शोरूम के प्रबंधक समेत दो लोगों पर खगौल थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। दानापुर के कार्यपालक दंडाधिकारी ने आवेदन में कहा है कि किआ शोरूम के उद्घाटन में पटना के डीएम का नाम एवं पद्नाम अनधिकृत रूप से उपयोग किया गया है।
इससे स्पष्ट होता है कि आम जनता को भ्रम में रखकर धोखाधड़ी की मंशा से डीएम का नाम एवं पदनाम मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रण कार्ड पर अंकित किया गया है।
दरअसल, दानापुर के कार्यपालक दंडाधिकारी के व्हाट्सएप पर अमर ज्योति किआ के नये शोरूम के उद्घाटन से संबंधित एक मैसेज आया। उद्घाटन 5 अगस्त को होना है। आमंत्रण कार्ड में पटना के डीएम का नाम और पदनाम मुख्य अतिथि के तौर पर लिखा है। इस संबंध में डीएम से किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी।