मुख्य समाचार

पटना में मधुबनी साड़ी प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र का शुभारंभ

खादी मॉल में मधुबनी साड़ी प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र का शुभारंभ बिहार खादी बोर्ड के सीईओ निखिल धनराज निप्पणीकर ने किया। प्रदर्शनी 15 से 23 फरवरी तक चलेगी। खादी मॉल पटना के गांधी मैदान के समीप है। बिहार खादी बोर्ड की इस पहल का उद्देश्य कारीगर और खरीदार को सीधा मंच प्रदान करना है। 

सीईओ ने बताया कि एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी साड़ी पहनकर बजट पेश किया था। इसके बाद साड़ियों की मांग बढ़ गई है। इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने प्रदर्शनी के आयोजन का निर्णय लिया। 

यहां पांच सौ रुपये से पचास हजार तक की साड़ियां उपलब्ध हैं। इसके अलावा बिहार एम्पोरियम पटना और दिल्ली, खादी मॉल मुजफ्फरपुर एवं अन्य आउटलेट्स पर भी मधुबनी साड़ियों की प्रदर्शनी की जा रही है। 

इस प्रदर्शनी की विशेषता यह है कि यहां कलाकार लाइव डेमो दे रहे हैं। लोग मधुबनी कला की बारीकियों को नजदीक से देख सकते हैं। साथ ही ग्राहक अपनी पसंद की साड़ी पर पेंटिंग भी करवा सकते हैं। 
 


संबंधित खबरें