पटना के सभी सिनेमा हॉल प्रबंधकों ने एक और दो जून को टिकट पर विशेष छूट देने का निर्णय लिया है। एक जून को मतदान करने के बाद मतदाता राजधानी के किसी भी सिनेमा हॉल में अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाएंगे, तो उन्हें टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी।
यह छूट एक और दो जून को सभी शो के टिकट पर है। पटना के सभी सिनेमा हॉल प्रबंधकों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी है।
पटना जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएम शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में पूरी टीम सक्रिय है। सभी स्टेक होल्डर्स इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सभी सिनेमा हॉल में निर्वाचन आयोग का संदेश भी प्रसारित हो रहा है।