मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित जेवियर यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया। यूनिवर्सिटी भवन देखने के दौरान उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के शिक्षक एवं छात्रों से मुलाकात की। इस मौके पर जेवियर यूनिवर्सिटी के चांसलर फादर विमल किशोर एसजे भी मौजूद रहे।
36 एकड़ में फैला जेवियर यूनिवर्सिटी विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसका उद्देश्य छात्रों को लगातार विकसित हो रहे वैश्विक परिदृश्य में नेतृत्व करने और उत्कृष्टता पाने के लिए तैयार करना है।