मद्यनिषेध विभाग और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 'रन फॉर नशा मुक्त बिहार' अभियान (पटना मैराथन) को जोरदार समर्थन मिला। पटना के गांधी मैदान में दस हजार से अधिक प्रतिभागियों ने शामिल होकर अभियान को सफल बनाया। प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की उपस्थिति ने प्रतिभागियों मे जोश भर दिया।
पटना मैराथन का उद्देश्य बिहार को नशामुक्त बनाना, लोगों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक करना और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है।
पटना मैराथन की शुरुआत डीजे ऑली के शानदार कार्यक्रम से हुआ। साइना नेहवाल, मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा, सचिव विनोद सिंह गुंजियाल एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने पटना मैराथन को हरी झंडी दिखाई।
एसबीआई की ओर से जीएम रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, राजन आर, प्रभास बोस और नरेश कुमार रहेजा ने भाग लिया। उनके साथ डीजीएम जोड़ा सिंह, ज्योति मिश्रा और सुमित रॉय भी मौजूद रहेे।
मैराथन का निर्धारित रूट गांधी मैदान से जेपी गंगा पथ और अटल पथ तक था। सभी श्रेणियों की दौड़ अलग-अलग अंतराल पर शुरू की गई।
पटना प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन, सुगम यातायात और विधि-व्यवस्था के लिए व्यापक प्रबंध किए थे। चिकित्सा सहायता के लिए शिविर लगाये गये। इनमें कार्डियोलॉजिस्ट भी मौजूद थे।
पटना मैराथन के नतीजे -
मैराथन (42 किलोमीटर) महिला वर्ग : इथोपिया की सेनाइट केफेलेग्न लेशारगे पहले, जेनेट शिकुर राशिद दूसरे और बिसले गुये तीसरे स्थान पर रहीं।
मैराथन (42 किलोमीटर) पुरुष वर्ग : निगुसे केबेड़े गुर्मुस्सा ने पहला स्थान प्राप्त किया। अदुना सेगाये दूसरे और हरेंद्र चौहान तीसरे स्थान पर रहे।
हाफ मैराथन (21 किमी) महिला वर्ग : अंजली कुमारी पहले, नेपाल से संतोषी श्रेष्ठ दूसरे और इयेरुसलेम तसे तीसरे स्थान पर रहीं।
हाफ मैराथन (21 किमी) : पुरुष वर्ग: योसेफ गीताहूं पहले, यशवीर सेहरावत दूसरे और श्याम तीसरे स्थान पर रहे।
10 किमी दौड़ महिला वर्ग में तमसी सिंह और पुरुष वर्ग में शुभम बालियान ने पहला स्थान प्राप्त किया।