मुख्य समाचार

Bihar Business Connect : 423 कंपनियों से 1.80 लाख करोड़ का एमओयू  

हर सहयोग देने के भरोसे के बाद निवेशकों ने भी बिहार सरकार की झोली भरनी शुरू कर दी है। दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में 423 यूनिट से बिहार को एक लाख 80 हजार 899 करोड़ रुपये का निवेश मिला है। 

ये यूनिट रिन्यूएबल एनर्जी, फूड प्रोसेसिंग, अर्बन इन्फ्रा, हेल्थ, टूरिज्म, हॉस्पिटेलिटी, रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक, आईटी, टेक्सटाइल, लेदर, प्लास्टिक और रबर सेक्टर में कार्यरत हैं।

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से सर्वाधिक 90,734 करोड़ निवेश राशि मिली है। इनमें 17 कंपनियां हैं। आईटी सेक्टर से जुड़ी 43 कंपनियों के साथ 1606 करोड़ का एमओयू हुआ है। 

बिहार बिजनेस कनेक्ट के अंतिम दिन (20 दिसंबर) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शामिल होेना था, लेकिन स्वास्थ्य संबंधित परेशानी के कारण वे नहीं आ सके। निवेशकों के लिए मुख्यमंत्री का संदेश ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने पढ़ा।  

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा की उपस्थिति में पांच कंपनियों के साथ एमओयू हुए।

सनपेट्रो केमिकल ने रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 36,700 करोड़ रुपये का एमओयू किया है। इस मौके पर कंपनी के एमडी दिलीप संघवी मौजूद रहे। 

एनएचपीसी ने रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 5500 करोड़, कोका कोला बनाने वाली एसएलएमजी बिवरेजेज ने 3000 करोड़, श्री सीमेंट ने 800 करोड़ और हल्दी राम स्नैक्स ने 300 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किये। 

बिहार में पहले से ही कई क्षेत्रों में कार्यरत अडाणी ग्रुप ने भी नये निवेश की घोषणा की है। अडाणी ग्रुप के निदेशक प्रणव अडाणी ने बताया कि हम इन क्षेत्रों में 2300 करोड़ का अतिरिक्त निवेश करने जा रहे हैं। साथ ही अल्ट्रा थर्मल पावर प्लांट के लिए 20 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। 

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इन एमओयू से बिहार के आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी। साथ ही रोजगार का भी सृजन होगा। उद्योग सचिव वंदना प्रेयषी और निदेशक आलोक रंजन घोष ने बिहार बिजनेस कनेक्ट की तैयारी एवं विभाग की उपलब्धियों को बताया। 

बिहार बिजनेस कनेक्ट के अंतिम दिन बिहार सरकार के मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, सीएम के प्रधान सचिव एवं कई विभागों के सचिव मौजूद रहे।  


 


संबंधित खबरें