पटना के मीठापुर स्थित कृषि भवन में बिहार कृषि रेडियो सेवा शुरू की गई है। इस पहल से किसानों को खेती-बाड़ी की सूचना और मौसम की शीघ्र जानकारी मिलेगी। साथ ही किसानों से संवाद भी होगा।
बिहार कृषि रेडियो का शुभारंभ करते हुए कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह आधुनिक तकनीक से लैस है। यहां ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग और संपादन की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
किसानों को खेती संबंधित सलाह और सरकारी योजनाओं की जानकारी शीघ्र पहुुंचाने में डिजिटल रेडियो सेवा मददगार होगी। इसे प्लेस्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार कृषि रेडियो ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग के साथ ऑडियो और वीडियो कंटेंट पॉडकास्ट के रूप में भी उपलब्ध रहेगा। किसान इन सामग्रियों को कहीं से भी देख और सुन सकेंगे। यह सेवा स्मार्ट फोन पर, विभाग की वेबसाइट और लोकप्रिय प्लेटफॉर्म रेडियो गार्डन पर भी लाइव उपलब्ध होगी।
कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिहार कृषि रेडियो सेवा कम डेटा खपत के साथ लगभग सभी स्मार्टफोन पर सुचारू रूप से काम करेगा। यह सिर्फ एकतरफा संचार माध्यम न होकर किसानों के फीडबैक को भी रिकॉर्ड कर प्रसारण केंद्र तक पहुंचाएगा।
व्हाट्सऐप के माध्यम से भी किसानों को डाउनलोड लिंक भेजा जायेगा। आत्मा और कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से जिलावार किसानों के साथ संवाद करने की व्यवस्था की जाएगी।