मुख्य समाचार

किसानों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराएं कृषि यंत्र निर्माता

कृषि यंत्रों की खरीदारी के बाद किसानों को गुणवत्तायुक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने दिया है। कृषि यंत्र बनाने वाली बड़ी कंपनियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि यंत्रों की अच्छी सर्विसिंग और मशीनों पर यूनिक पहचान संख्या अंकित होनी चाहिए। 

बिहार के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर राज्य में मैकेनिक की संख्या बढ़ाएं। इससे मशीन की सर्विसिंग सही समय पर होगी। डीलर सेंटर पर कृषि यंत्रों के स्पेयर पार्ट भी उपलब्ध कराएं।

कृषि सचिव ने कृषि यंत्र निर्माताओं से कहा कि सभी यंत्रों के सीरियल नंबर सहित विवरणी ऑफमास पोर्टल पर अपडेट करना होगा। एक लाख से अधिक मूल्य के कृषि यंत्रों के लिए ई-वे बिल भी पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। 

कृषि यंत्रों पर अधिकतम खुदरा मूल्य एवं शोरूम में सभी यंत्रों के मूल्य की सूची प्रदर्शित करें। 

सचिव ने बताया कि आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कृषि यंत्रों पर अनुदान की राशि बढ़ा रही है। आगामी वित्तीय वर्ष में किसानों को 250 करोड़ रुपये से अधिक अनुदान देने का प्रस्ताव है। 

बैठक में कृषि यंत्र निर्माता कंपनी महिंद्रा, होंडा, बीसीएस एवं अमर थ्रेसर के प्रतिनिधि, कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह, अपर सचिव शैलेंद्र कुमार एवं संयुक्त निदेशक आलोक कुमार सिंह मौजूद रहे। 
 


संबंधित खबरें