मुख्य समाचार

फ्रीबी गुड्स के परिवहन-भंडारण की सूचना इन नंबरों पर दें 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए मुफ्त सामान (फ्रीबी गुड्स) बांटने की सूचना चुनाव आयोग को मिल रही है। आयोग के निर्देश पर स्टेट जीएसटी विभाग में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। 

कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 0612-2233181 है। कोई भी व्यक्ति इस टेलीफोन नंबर पर फ्रीबी गुड्स के परिवहन एवं भंडारण की सूचना दे सकता है। 

इसकी सूचना स्टेट जीएसटी (वाणिज्य-कर विभाग) के प्रमंडलीय अपर आयुक्त प्रशासन के इन मोबाइल नंबरों पर भी दे सकते हैं। 

पटना पूर्वी प्रमंडल - 9470001202, पटना पश्चिमी प्रमंडल - 9470004467, मगध प्रमंडल - 9470001729, तिरहुत प्रमंडल - 9470004481, सारण प्रमंडल - 9471004439, दरभंगा प्रमंडल - 9470001708, पूर्णिया प्रमंडल - 8544402122, भागलपुर प्रमंडल - 9470001716 
 


संबंधित खबरें