मुख्य समाचार

आउटरीच प्रोग्राम में कारोबारियों ने जाना एसएफटी फाइलिंग का सही तरीका

आयकर विभाग (अन्वेषण एवं आपराधिक जांच) पटना कार्यालय ने ई-वेरिफिकेशन स्कीम 2021 और स्पेसिफिक फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन (एसएफटी) पर आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। 

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में हुए कार्यक्रम में आयकर अधिकारी सुनंदा कुमार एवं केडी साहनी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एसएफटी का विवरण सही तरीके से दाखिल करने की जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि सभी ज्वेलर्स क्रेता एवं विक्रेता का नाम, पता, पैन एवं लेन-देन की राशि फॉर्म संख्या 61ए में सही अंकित करें। आयकर विभाग के पोर्टल से खरीदार के पैन की सत्यता की जांच जरूर कर लें। 

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने भी अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम में आयकर विभाग की ओर से सूरज कुमार, कुमार अभय, श्यामजी प्रसाद, आलोक कुमार, मणि कुमार, अमन कुमार और तकनीकी सहायक रंजन कुमार एवं रमणदीप सिन्हा ने भाग लिया। 


 


संबंधित खबरें