पटना के हरि लाल स्वीट्स और अंशुल होम्स के ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। सर्च ऑपरेशन के तहत अधिकारी सभी कागजात की जांच कर रहे हैं।
वास्तविक आय और आईटीआर में दर्ज आय में विसंगति होने पर आयकर विभाग सर्च ऑपरेशन शुरू करता है। सभी कागजात की जांच की जाती है। जांच में गड़बड़ी मिलने पर पेनाल्टी के साथ टैक्स का भुगतान करना पड़ता है।
हरि लाल स्वीट्स पटना का चर्चित नाम है। बिहार में इसके एक दर्जन रेस्टोरेंट और मिठाई शॉप हैं। अंशुल होम्स रियल एस्टेट क्षेत्र में कार्यरत है। पटना में एचटूओ समेत इसके कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं।