जीएसटी कलेक्शन राष्ट्रीय स्तर पर अप्रैल माह में रिकॉर्ड 2.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। राजस्व संग्रह में प्रतिवर्ष 12.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
बिहार का अप्रैल 2024 में राजस्व संग्रह 1992 करोड़ रुपये रहा। यह राशि अप्रैल 2023 की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है।
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन घरेलू लेन-देन और आयात में मजबूत वृद्धि से संभव हुआ है। रिफंड के बाद अप्रैल 2024 में शुद्ध जीएसटी कलेक्शन 1.92 लाख करोड़ रुपये है। यह अप्रैल 2023 की तुलना में 15.5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।