अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड की लगभग 27 कट्ठा जमीन नीलामी की प्रक्रिया 15 जून के बाद शुरू होगी। पारदर्शी तरीके से इसे करने के लिए ई-प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा।
घर खरीदारों को फ्लैट नहीं देने पर पटना के धवलपुरा इलाके में अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड की जमीन को रेरा ने जब्त कर लिया है।
बिहार रेरा के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि जमीन की नीलामी से मिली राशि पीड़ित घर खरीदारों में वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट (पीडीआरए) मामलों को तेजी से निपटाने के लिए रेरा सर्टिफिकेट ऑफिसर रखने के प्रस्ताव पर भी काम कर रहा है। साथ ही पूरी जानकारी के लिए एक ऐप भी विकसित किया जाएगा।
रेरा की विशेष बैठक में पटना जिले के स्पेशल राशनिंग ऑफिसर मनोरंजन कुमार ने बताया कि आर्यावर्त लाइफ स्पेस प्राइवेट लिमिटेड ने घर खरीदार किरण शर्मा को 7.38 लाख और सुधीर शर्मा को 6.85 लाख रुपये वापस कर दिया है। रेरा अब तक 800 ऐसे मामलों को पटना जिला प्रशासन को रेफर कर चुका है।
बैठक में रेरा बिहार के सदस्य एस.डी.झा समेत वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।