मुख्य समाचार

बिहार रेरा की रैंकिंग से घर खरीदारों को मिलेगी सही जानकारी

रेरा बिहार निबंधित परियोजनाओं और प्रमोटरों की रैंकिंग जारी करेगा। इससे घर खरीदारों को किसी भी परियोजना में निवेश करने से पहले सही जानकारी मिल सकेगी। रेरा बिहार की इस पहल की महाराष्ट्र रेरा के अध्यक्ष अजय मेहता ने तारीफ की है। हाल में पटना यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था कि यह बहुत अच्छी पहल है। इससे घर खरीदारों को काफी मदद मिलेगी।

रेरा बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस काम का उद्देश्य उन सभी निबंधित परियोजनाओं के प्रदर्शन की एक रिपोर्ट जारी करनी है, जिनका काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। उन प्रमोटरों की रैंकिंग भी जारी की जाएगी, जिन्होंने रेरा अधिनियम लागू होने के बाद अपनी परियोजनाओं को निबंधित किया है।

परियोजनाओं की रैंकिंग के लिए बिहार रेरा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट (बीआरक्यू) और प्रमोटर के लिए बिहार रेरा प्रमोटर्स (बीपीक्यू) शब्द का प्रयोग किया गया है। अधिक बीआरक्यू का मतलब है कि परियोजना की प्रगति अच्छी है। अगर कम है तो परियोजना अच्छे ढंग से नहीं चल रही है। 

बीपीक्यू में प्रमोटरों की सभी निबंधित परियोजनाओं के संपूर्ण प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया है। रैंकिंग में समय-समय पर प्रमोटरों के प्रदर्शन पर परिवर्तन होगा। बीआरक्यू और बीपीक्यू के डेटा जल्द ही रेरा बिहार की वेबसाइट https://rera.bihar.gov.in पर उपलब्ध होंगे। 

अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा कि परियोजनाओं की रैंकिंग में भौतिक प्रगति, आवंटी से जुटाए धन का उपयोग और शिकायतों को ध्यान में रखा गया है। निबंधित प्रमोटरों की रैंकिंग में अनुभव,परियोजनाओं की संख्या, समय पर परियोजनाओं का पूरा होना और कानूनी मामलों को देखा गया है। 
 


संबंधित खबरें