मुख्य समाचार

अग्रणी होम्स की जमीन 16 दिसंबर को होगी नीलाम

अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड की 85.6 डिसमिल जमीन नीलाम होने जा रही है। यह जमीन पटना के धवलपुरा क्षेत्र में है। 

इच्छुक पक्ष 12 दिसंबर 2024 तक बिड्स जमा कर सकते हैं। नीलामी 16 दिसंबर 2024 को ऑनलाइन होगी। इसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। न्यूनतम बोली मूल्य पांच करोड़ 17 लाख 51 हजार आठ सौ रुपये (5,17,51,800 करोड़) तय किया गया है।

रेरा बिहार की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार नीलामी की राशि अग्रणी होम्स के शिकायतकर्ताओं में वितरित की जायेगी। हाल के दिनों में रेरा ने उन घर खरीदारों को राहत देने को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है,जिनका पैसा प्रमोटरों की लापरवाही के कारण फंस गया है। 

अग्रणी होम्स की जमीन अप्रैल 2023 में जब्त कर ली गयी थी। पीड़ित घर खरीदारों ने प्राधिकरण में वाद दाखिल किया था। रकम वापसी के कई आदेश पारित किये गये। बाद में राशि की वसूली के लिए मामला पटना जिला प्रशासन को भेज दिया गया। जिला प्रशासन ने अब जब्त जमीन की नीलामी करके वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गया में भी एक अन्य प्रमोटर की जमीन जब्त की गई है और वहां भी जमीन की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

 


संबंधित खबरें