मुख्य समाचार

रेरा बिहार ने जारी की प्रोजेक्ट और प्रमोटरों की रैंकिंग 

रेरा बिहार ने राज्य की टॉप दस निबंधित परियोजना और प्रमोटरों की रैंकिंग जारी की है।  रैंकिंग प्राधिकरण की वेबसाइट https://rera.bihar.gov.in  पर भी उपलब्ध है।   

परियोजनाओं की रैंकिंग के लिए बिहार रेरा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट (बीआरक्यू) और प्रमोटर के लिए बिहार रेरा प्रमोटर्स (बीपीक्यू) शब्द का प्रयोग किया गया है। 

बीपीक्यू स्कोर के अनुसार टॉप दस प्रमोटर :  एंबिशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड, कुमार बिल्डकॉन, जय श्री श्याम होम्स, अजल्फा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, मैजेस्टिक कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, मां शांभवी इंजीकॉन, मुंडेश्वरी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, योगेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, चित्रा होम्स प्राइवेट और अपना आशियाना बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड।

बीआरक्यू स्कोर के अनुसार टॉप दस प्रोजेक्ट : आराध्या रेजीडेंसी, एसकेआरईपीएल ट्रिनिटी उत्सव, राधे कृष्णा कॉम्प्लेक्स, किरण रेजीडेंसी, तबस्सुम रेजीडेंसी, पैनोरमा सिटी फेज थ्री, विनसम गुरतेज, अस्थानु मेट्रो टॉवर, श्री कृष्णा पैलेस और जहाजी पैलेस।

बीआरक्यू और बीपीक्यू डेटा जारी करते हुए रेरा बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल दोनों श्रेणियों में टॉप दस की सूची जारी की गई है। परियोजनाओं की रैंकिंग में हमने भौतिक प्रगति, आवंटियों से एकत्र धन का उपयोग, प्रमोटर के खिलाफ दायर शिकायत और अन्य मामलों को ध्यान में रखा है। 

प्रमोटरों की रैंकिंग में अनुभव, पंजीकृत परियोजनाओं की संख्या, परियोजनाओं के समय पर पूरा होने और कानूनी मामलों को देखा गया है। अध्यक्ष ने कहा कि समय-समय पर प्रमोटरों के प्रदर्शन पर रैंकिंग में परिवर्तन होता रहेेगा। 
 


संबंधित खबरें