बिहार रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) ने गृह वाटिका होम्स एवं घर लक्ष्मी बिल्डकॉन की संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है। जब्त संपत्तियों की नीलामी से मिली राशि पीड़ित आवंटियों को दी जाएगी।
गृह वाटिका होम्स के विरुद्ध ब्रजकिशोर सिंह और घर लक्ष्मी बिल्डकॉन के मामले में माधुरी तिवारी ने निष्पादन वाद दायर किया था।
दोनों बिल्डरों के विरुद्ध पांच अन्य मामलों में गिरफ्तारी वारंट भी जारी करने का आदेश हुआ है। निबंधन विभाग के आईजी को निर्देश दिया गया है कि दोनों बिल्डर की कंपनियों एवं इनके निदेशकों की किसी भी संपत्ति का निबंधन नहीं करने दिया जाए।
पीठ ने संकल्प इंजिकॉन, श्रेया कंस्ट्रक्सन एवं टाइमलेस इन्फ्रास्ट्रकचर पर भी कार्रवाई की है। तीनों कंपनियों ने बिना निबंधन कराये परियोजना का प्रचार-प्रसार किया। सभी मामलों में रेरा बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह की एकल पीठ ने सुनवाई की।