मुख्य समाचार

धवलपुरा स्थित अग्रणी होम्स की जमीन नीलामी की तारीख बढ़ी 

अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड की पटना के धवलपुरा स्थित 85.6 डिसमिल जमीन की नीलामी अब 17 फ़रवरी को होगी। पहले इस जमीन की नीलामी 16 दिसंबर को होनी थी। इससे संबंधित सूचना पटना जिला प्रशासन ने जारी की है। 

रेरा बिहार ने कहा है कि नीलामी की नई सूचना के अनुसार इच्क्षुक खरीदार 15 जनवरी से 10 फ़रवरी के बीच कागज और फीस जमा कर सकते हैं। जिला प्रशासन जरूरी जानकारी देने के लिए 14 जनवरी को प्रशिक्षण भी देगा।

जमीन की न्यूनतम कीमत आठ करोड़ रुपये है। इच्क्षुक खरीदार को 80 लाख रुपये अर्नेस्ट राशि के रूप में जमा करनी होगी।

रेरा बिहार का कहना है कि नीलामी की तारीख घर खरीदारों के हित को ध्यान में रखते हुए बढ़ाई गई है। पिछली बार केवल दो लोगों ने नीलामी में भाग लेने के लिए कागज जमा किये और वे भी त्रुटिपूर्ण थे। 

इस कारण निर्णय लिया गया कि खरीदारों को एक और मौका मिले ताकि जमीन की नीलामी से अधिक पैसा आ सके। इस राशि को अग्रणी होम्स के पीड़ित ग्राहकों को दी जाएगी। 
 


संबंधित खबरें