बिहार में पीएनजी-सीएनजी पर वैट की दर काफी अधिक यानी 20 प्रतिशत है। इस कारण राज्य की औद्योगिक इकाइयों को पीएनजी-सीएनजी में परिवर्तित कराने में कठिनाई हो रही है। औद्योगिक इकाइयों के साथ घरेलू उपभोक्ता भी वैट की अधिक दर से परेशान हैं।
कई राज्य सरकारों ने पीएनजी-सीएनजी पर वैट दर कम करके पांच प्रतिशत कर दिया है। बिहार में भी वैट की दर पांच प्रतिशत करने की अपील बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने की है।
इसी संदर्भ में चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम सह वाणिज्य-कर मंत्री सम्राट चौधरी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम से राज्य के उद्यमी एवं व्यवसायियों के साथ बैठक करने का भी अनुरोध किया है। इस पर उन्होंने दस दिनों में समय देने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुभाष पटवारी, उपाध्यक्ष आशीष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ पांडेय, मुकेश जैन, एकेपी सिन्हा, राजा बाबू गुप्ता, सुनील सर्राफ और अजय गुप्ता थे ।