मुख्य समाचार

एसएफटी फाइलिंग और ई-वेरिफिकेशन पर पटना में आउटरीच प्रोग्राम

आयकर निदेशक (अन्वेषण एवं आपराधिक जांच) पटना कार्यालय ने स्पेसिफिक फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन (एसएफटी) और ई-वेरिफिकेशन स्कीम पर एक आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया। 

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में हुए कार्यक्रम का उद्देश्य आयकर प्रोफेशनल और रिपोर्टिंग एंटिटी के बीच जागरूकता लाना था। इससे समय पर एसएफटी रिटर्न एवं नोटिस का जवाब देने में सुविधा होगी। 

साथ ही त्रुटिरहित डाटा भी अपलोड हो सकेगा। इन प्रयासों से ई-वेरिफिकेशन स्कीम 2021 का मकसद पूरा होगा। आउटरिच प्रोग्राम का संचालन आयकर अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने किया। भास्कर कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूरी जानकारी दी। 
 


संबंधित खबरें