मुख्य समाचार

बिहार कर भवन में जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ

कर भवन परिसर में जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया। रसोई के खुलने से कर भवन में कार्यरत अधिकारी और कर्मियों को प्रतिदिन स्वादिष्ट भोजन की सुविधा मिलेगी। पटना में बीस और बिहार में दो सौ रसोई का संचालन जीविका कर रहा है।

डिप्टी सीएम ने जीविका दीदी की कर्मशीलता की तारीफ करते हुए समुचित परिचालन के निर्देश दिए। इस मौके पर राज्य कर आयुक्त डॉ प्रतिमा, जीविका के सीईओ हिमांशु शर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा भी मौजूद रहे।  
 


संबंधित खबरें