स्टेट जीएसटी (वाणिज्य-कर) विभाग ने वैट संबंधित मामलों के समाधान के लिए पटना में कैंप का आयोजन किया। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में आयोजित कैंप में एक मुश्त समझौता (ओटीएस) स्कीम के तहत 361 मामलों का निबटारा किया गया।
कैंप में पटना स्थित विभाग के दानापुर अंचल, पटना मध्य अंचल, गांधी मैदान अंचल, दक्षिणी अंचल, उत्तरी अंचल, पश्चिमी अंचल, कदमकुआं अंचल, पटना सिटी पूर्वी एवं पश्चिमी अंचल के पदाधिकारी शामिल हुए।
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने बताया कि जीएसटी लागू होने के पहले काफी संख्या में व्यवसायियों का मूल्यवर्धित कर प्रणाली (वैट) का मामला लंबित था।
इससे व्यवसायी परेशान थे और विभाग का भी कार्यभार बढ़ा हुआ था। इसके समाधान के लिए चैंबर की ओर से हमेशा सरकार से अनुरोध किया जा रहा था कि इन लंबित मामलों के निबटारा के लिए ओटीएस स्कीम लायी जाए।