मुख्य समाचार

कैंसर की दवाओं और नमकीन पर जीएसटी कम करने की सिफारिश

जीएसटी काउंसिल ने नमकीन, भुजिया और मिक्सचर पर टैक्स की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत करने की सिफारिश की है। बिना तले या पके नमकीन आइटम पर जीएसटी पहले की तरह पांच प्रतिशत रहेगा।   

कैंसर की कई दवाओं पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो जाएगा । जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिहार से डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी शामिल हुए। 

काउंसिल ने लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी से संबंधित मुद्दों पर विचार करने के लिए मंत्रियों के एक समूह (जीओएम) के गठन की सिफारिश की है। कई राज्यों के अलावा बिहार भी जीओएम का सदस्य है। अक्टूबर 2024 तक जीओएम अपनी रिपोर्ट देगा।

कार की क्लासिफाइड सीटों पर जीएसटी काउंसिल ने टैक्स 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की सिफारिश की है। मोटरसाइकिल की सीटों पर पहले से जीएसटी 28 प्रतिशत है।

अनरजिस्टर्ड फर्म यदि रजिस्टर्ड फर्म को मेटल स्क्रैप की आपूर्ति करता है, तो रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म शुरू हो जाएगा। बी टू बी सप्लाई में स्क्रैप (रजिस्टर्ड) की आपूर्ति पर दो प्रतिशत टीडीएस लागू होगा। 
 


संबंधित खबरें