मुख्य समाचार

बिहार में पीएनजी और सीएनजी पर वैट दर में कमी 

बिहार सरकार ने प्राकृतिक गैस (पीएनजी और सीएनजी) पर वैट की दर कम कर दी है। वर्तमान में पीएनजी और सीएनजी पर वैट 20 प्रतिशत है। वाणिज्य कर विभाग के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब सीएनजी और पीएनजी पर वैट की दर 12.5 प्रतिशत से 5 प्रतिशत होगी। 

शहरी गैस वितरण प्रणाली के माध्यम से प्रति उपभोक्ता प्रतिदिन पचास हजार एससीएमडी तक की बिक्री में वैट में कमी की गई है। राज्य सरकार के इस निर्णय से घरेलू एवं औद्योगिक इकाइयों को सस्ती गैस मिलेगी। 

पीएनजी और सीएनजी के घरेलू एवं व्यावसायिक उपयोग पर वैट की दर को घटाकर 12.5 प्रतिशत किया गया है। औद्योगिक इकाइयों को पीएनजी के उपयोग पर मात्र पांच प्रतिशत वैट देना होगा। 

बिहार में पीएनजी और सीएनजी पर वैट की दर अन्य राज्यों से अधिक थी। इस कारण राज्य की औद्योगिक इकाइयों को पीएनजी में परिवर्तित कराने में कठिनाई हो रही थी। डिप्टी सीएम सह वाणिज्य-कर मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि उद्योग एवं व्यापार संगठन वैट में कमी करने की मांग कर रहा था। राज्य सरकार ने उनकी मांग पूरी कर दी है। 


संबंधित खबरें